Mini Nandini Krishak Samriddhi Yojana: इस योजना के जरिए यूपी में ‘दुग्ध क्रांति’ लाएगी योगी सरकार, डेयरी फार्मिंग पर मिल रही भारी सब्सिडी

Mini Nandini Krishak Samriddhi Yojana: प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और गाय पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में आधुनिक डेयरी इकाइयां लगाई जाएगी, जिससे दुग्ध उत्पादन की क्वालिटी और क्वांटिटी में सुधार होगा। योगी सरकार ने इस योजना के तहत अच्छी क्वालिटी वाली स्वदेशी नस्लों की गायों से हाइटेक डेयरी इकाइयों को बनाने का निर्णय लिया है।

Mini Nandini Krishak Samriddhi Yojana

योजना के तहत योगी सरकार ने अच्छी क्वालिटी वाली स्वदेशी नस्लों की गायों से हाइटेक डेयरी इकाइयों को बनाने का फैसला लिया है। योजना के जरिये 10 गायों की क्षमता वाली हाइटेक डेयरी इकाइयां बनाई जाएगी। हर इकाई पर लगभग 23.60 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसमें सरकार और लाभार्थी दोनों का योगदान होगा। योजना के तहत स्वदेशी गाय पालने के लिए सरकार कुल लागत का 50 फीसदी 11.80 लाख रुपये का अनुदान भी देगी। योजना के तहत पालकों को गिर, साहीवाल व थारपारकर नस्ल की गायों को पालना होगा।

पालकों को सिखाई जाएगी वैज्ञानिक पद्धति

योजना के तहत कैटल शेड और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण नई तकनीक के जरिए किया जाएगा। इन ढांचों में पफ पैनल का इस्तेमाल होगा, जिससे मौसम की खराबी से जानवरों की सुरक्षा की जा सकेगी और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। इसके साथ ही गौ पालकों को आधुनिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे नई तकनीक का उपयोग करके अपने पशुओं की देखभाल और प्रबंधन कर सकें। इस योजना में तीन साल का अनुभव रखने वाले योग्य किसानों को रखा जाएगा, ताकि गौ पालकों की समस्या हल हो सकें।

यह है इस योजना की शर्त

इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के बाहर से दुधारू पशु खरीदने हैं। योजना के तहत पूरे यूनिट का बीमा भी होगा। अगर तीन साल के अंदर किसी पशु की मौत हो जाती है, तो बीमा की राशि मिल जाएगी, जिससे पशु मालिक को नया पशु खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *