Sukanya Samridhi Yojana: बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं। बेटियों के सुरक्षित और अच्छे जीवन के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ फाइनेंसियल बेनिफिट का मिलना भी जरुरी है। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार ने कई बचत योजनाएं शुरू की है, जिनमें से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है। इस योजना में छोटा सा निवेश करके बेटियों के जीवन को और बेहतर बनाया जा सकता है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से लड़कियों के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। योजना में हर वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश 15 वर्षों के लिए किया जाता है। इस सरकारी योजना की निवेश की सीमा स्टार्टिंग डेट से 21 वर्षों के बाद मैच्योर होती है। मैच्योर के बाद माता पिता द्वारा जमा की हुई पूरी राशि और उसका ब्याज खाते में भेज दिया जाता है।
योजना में लाखों में होगी कमाई
योजना में जमा की हुई राशि पर सरकार 8.2 % का ब्याज देती है। इस योजना में यदि हर वर्ष 1 लाख रुपए का निवेश लगातार 15 वर्षों तक किया जाए, तो कुल जमा राशि 15 लाख रुपए होगी। ब्याज के बाद ये रकम 31.18 लाख रुपए होगी। मैच्योरिटी के बाद कुल निवेश और ब्याज की कमाई मिलाकर ये रकम 46.18 लाख रुपए हो जाएगी।
टैक्स छूट समेत स्कीम में ये बेनेफिट्स
इस योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स की छूट मिलती है। इस योजना में जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी है। जब बेटी 18 साल की हो जाती है, तब पढ़ाई के लिए इस खाते से जमा राशि के 50 प्रतिशत पैसे निकाले जा सकते हैं। इसके लिए बेटी की पढ़ाई से संबंधित डाक्यूमेंट्स सबमिट करने पड़ते हैं।