SBI Asha Scholarship Yojana: एसबीआई स्कॉलरशिप योजना, कक्षा 6 से पीजी तक पढ़ने वाले छात्रों को मिलेंगे हजारों रुपए

SBI Asha Scholarship Yojana: एसबीआई की आशा स्कॉलरशिप योजना एक बेहतरीन पहल है जो छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है। इस योजना के तहत छात्रों को ₹15,000 से लेकर ₹7,50,000 तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है, जो उनकी पढ़ाई के स्तर और कोर्स के हिसाब से निर्धारित की जाती है। यह योजना उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है जो आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी पढ़ाई जारी रखने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं।

एसबीआई स्कॉलरशिप योजना के लाभ

इस योजना के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को 15000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसमें महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित रहेंगी और एससी-एसटी के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्नातक छात्रों को 50000 रुपए और स्नातकोत्तर छात्रों को 70000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। आईआईटी से स्नातक करने वाले छात्रों को 2 लाख रुपए और आईआईएम से एमबीए करने वाले छात्रों को 7.50 लाख रुपए तक दिए जाएंगे।

योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम में कम से कम 75% अंक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

योजना के लिए आवेदन

एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के लिए एसबीआई फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। फिर सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Priya

मेरा नाम प्रिया है। आईएलईडीदवे वेबसाइट पर मै अक्टूबर महीने से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम देशभर की योजनाओं के बारे में आगाह करना है। यहाँ पर मेरा काम योजना की जानकारी और उससे जुड़ी अपडेट देना है।

Leave a Comment