Parivar Pehchan Patra Yojana: हरियाणा के लोगों के लिए परिवार पहचान पत्र बेहद जरूरी, घर बैठे मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Parivar Pehchan Patra Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र बनाया जाता है। इसे हरियाणा परिवार पहचान पत्र नाम दिया गया है। यह एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से राज्य सरकार अपने राज्य में रहने वाले परिवारों की पहचान करती है। इसके नाम से ही जाहिर है कि यह परिवार की पहचान करने वाला पत्र है। इसके माध्यम से राज्य सरकार सभी परिवारों का एक सत्यापित और विश्वसनीय डाटा तैयार करती है।

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर परिवार का एक डिजिटल डाटा तैयार हो जाता है। ऐसा करने से न सिर्फ सरकार के पास परिवारों की जानकारी रहती है बल्कि अगर किसी योजना का लाभ उठाना होता है तो जनता को भी परेशान नहीं होना पड़ता। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें काफी सुविधा मिल जाती है। इस कार्ड में आठ नंबर की एक आईडी दी जाती है, जो फैमिली आईडी या परिवार पहचान पत्र आईडी के नाम से पहचानी जाती है।

परिवार पहचान पत्र को फैमिली आईडी के नाम से भी पहचाना जाता है। इसके माध्यम से राज्य के लोगों को काफी फायदा हुआ है। केवल इस कार्ड के माध्यम से घर बैठे बैठे कई सरकारी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। चलिए हम आपको इस आईडी से संबंधित जानकारी देते हैं।

परिवार पहचान पत्र की शुरुआत

हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी बनाने की शुरुआत साल 2020 में की गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में 4 जुलाई 2020 को पंचकूला में फैमिली आईडी बनाने की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। फैमिली आईडी बनने के बाद लोगों को किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती। इस कार्ड के माध्यम से सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगता है।

कहां काम आता है PPP

परिवार पहचान पत्र हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना हो या फिर कोई सरकारी काम करना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो, फैमिली आईडी की इन सभी चीजों में जरूरत पड़ती है। अगर आप हरियाणा में रहते हैं और अब तक आपकी आईडी नहीं बनी है तो आपको इसे जल्दी से बनवा लेना चाहिए।

लगेंगे ये दस्तावेज

फैमिली आईडी बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता डिटेल

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपका परिवार पहचान पत्र नहीं बना है तो आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं:

  • सबसे पहले आपके फैमिली आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको सिटीजन कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें से आपको अपडेट फैमिली डिटेल का ऑप्शन चुनना होगा।
  • सिलेक्ट करने के बाद आपसे परिवार पहचान पत्र का नंबर पूछा जाएगा। जहां पर आपको No पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां आधार कार्ड का नंबर डालना होगा।
  • आधार नंबर डालते ही Ragister New Family का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, जो भी जानकारी पूछी जाए वह आपको सही-सही डालना है।
  • अब आपको Add New Member का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • एक के बाद एक आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी इस तरह भर देनी है।
  • जब सारी जानकारी पूरी हो जाएगी तो इसे सबमिट कर दें और अपनी फैमिली आईडी का प्रिंट निकाल लें।
  • अब इस प्रिंट पर फैमिली आईडी के मुखिया के हस्ताक्षर करवाएं।
  • हस्ताक्षर करवाने के बाद आपको प्रिंट की कॉपी स्कैन करके अपलोड करनी होगी।

मिलेंगे ये लाभ

  • फैमिली आईडी बनने के बाद सरकारी योजना और सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता मिलती है।
  • फैमिली आईडी होने से बच्चों को सरकारी स्कूल और कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाता है।
  • सरकारी योजनाओं में इस कार्ड के जरिए पारदर्शिता रहती है।
  • फैमिली आईडी बनने के बाद राज्य सरकार के पास हरियाणा में रहने वाले लोगों का डाटा रहता है। जिसके आधार पर उन तक जरूरी योजनाएं और सेवाएं पहुंचाई जाती है।
  • फैमिली आईडी का डाटा पूरी तरह से ऑनलाइन मौजूद रहता है। इस तरह से कोई भी व्यक्ति अपना डाटा चेक कर सकता है।
  • जिन लोगों के पास फैमिली आईडी होती है उनका राशन कार्ड भी आसानी से बन जाता है।
  • अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरते हैं। तब आप को केवल फैमिली आईडी डालनी होगी। आईडी डालते ही आपकी सारी डिटेल अपने आप सामने आ जाएगी।

Leave a Comment