Laadli Behna Yojana 20th Kisat: मध्य प्रदेश में एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 9 नवंबर 2024 को नवंबर महीने की 19वीं किस्त भेजी गई। इस बार दिसंबर में लाडली बहनों के खातों में 20वीं किस्त की राशि डाली जाएगी। सरकार ने योजना की राशि को 3000 रुपये बढ़ाने का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1250 रुपये हर माह दिए जाते हैं।
सीएम ने नवंबर में जारी की थी 19वीं किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए 19वीं किस्त के तहत उनके खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए। इस बार सीएम ने 10 तारीख के बजाय 9 नवंबर को, यानी एक दिन पहले ही, लाडली बहनों के खातों में पैसे जमा कर दिए। योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खातों में पैसे ट्रान्सफर किए जाते हैं।
इस दिन आएगी 20वीं क़िस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवंबर में 19वीं किस्त जारी की थी। 20वीं किस्त 10 दिसंबर से पहले आ सकती है, लेकिन इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। योजना का पैसा हर महीने की 5 से 10 तारीख के बीच यह राशि मिलती है लेकिन अगर कोई त्योहार आता है तो राशि पहले ही जारी कर दी जाती है। दिसंबर में लाडली बहना योजना के लिए नया पंजीकरण भी शुरू होगा जिसके तहत महिलाएं ऑनलाइन खुद को रजिस्टर करवा सकेंगी।
लाडली बहनों को कब मिलेंगे 3000 रुपए
लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपए की सहायता राशि के साथ शुरुआत की गई थी, लेकिन अब महिलाओं को 1250 रुपए मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने जल्द ही इस राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
लाडली बहना योजना नहीं होगी बंद
लाडली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है कि लाडली बहना योजना कभी खत्म नहीं होगी। इन लाखों महिलाओं को उम्मीद है कि राज्य सरकार अपना वादा निभाते हुए जल्दी ही इस राशि को 3000 रुपए कर देगी। उम्मीद लगाई जा रही है की दिसम्बर माह में बढ़ी हुई राशि मिल सकती है।